क्या अगली गर्मी तक हो जाएगा शीतकालीन सत्र? नरेंद्र मोदी सरकार की देरी पर बरसे प्रकाश राज

फिल्मी पर्दे पर अपनी खलनायिकी का जलवा दिखाने वाले अभिनेता प्रकाश राज इन दिनों केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ट्विटर के जरिये जंग छेड़े हुए हैं। प्रकाश राज ने मोदी सरकार पर ताजा हमला शीतकालीन सत्र की देरी को लेकर किया है। प्रकाश राज ने जस्टआस्किंग हैशटैग के साथ शीतकालीन सत्र में हो रही देरी की वजह पूछी है। प्रकाश राज ने ट्विटर पर लिखा, ‘शीतकालीन सत्र क्यों नहीं हो रहा है? अपने व्यंग्यबाणों का इस्तेमाल करते हुए प्रकाश राज लिखते हैं, क्या अब तक उतनी सर्दी नहीं आई है? आगे प्रकाश राज लिखते हैं, ‘क्या आप कहीं और व्यस्त है? इस लाइन में प्रकाश राज सरकार की ओर इशारा कर रहे हैं। प्रकाश राज ने लिखा है कि ‘या फिर क्या चुनाव के पहले जवाब देने में बेहद शर्मिंदगी महसूस होगी।’ इसके बाद इस अभिनेता ने लिखा कि क्या अगली गर्मी तक शीतकालीन सत्र हो जाएगा।

प्रकाश राज नोटबंदी के समय से ही नरेंद्र मोदी सरकार के आलोचक रहे हैं। प्रकाश राज जस्टआस्किंग हैशटैग के साथ लगातार ट्वीट कर रहे हैं। इससे पहले प्रकाश राज ने फिल्म पद्मावती पर हंगामे के लिए भी सरकार को फटकार लगाई थी और कहा था कि इस मुद्दे पर चुप रहना और छोटे-मोटे संगठनों को समर्थन देना केन्द्र सरकार के लिए शर्म का विषय होना चाहिए। प्रकाश राज किसानों की समस्याओं को लेकर भी ट्वीट कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *