क्या AAP को अलविदा कहने वाले हे हैं कुमार विश्वास? ट्वीट ने लोगों के मन में खड़े किये सवाल

सोशल मीडिया में मशहूर हिंदी कवि और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के पार्टी छोड़ने की अटकले लगाई जा रही हैं। ऐसा कुमार विश्वास के एक ट्वीट के बाद किया जा रहा है। दरअसल आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा भेजे जाने वाले सदस्यों की सूची में अपना नाम ना होने के बाद से ही कुमार विश्वास पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुखर होकर विरोध कर रहे हैं। कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल पर पार्टी को हाइजैक करने का भी आरोप लगा चुके हैं। राज्यसभा के दावेदारों में नाम ना होने के बाद कुमार विश्वास ने मीडिया के सामने जिस तरह से अपनी बात रखी थी उसी से ये अंदाजा लगने लगा था कि शायद पार्टी से कुमार जल्द रुखसती ले सकते हैं। हालांकि बाद में उनसे पूछे गए इन सवालों के बाबत कुमार ने कहा था कि वो पार्टी नहीं छोड़ेंगे, पार्टी में रहकर ही वह संगठन की सफाई करेंगे। अब सोमवार रात के उनके एक ट्वीट के बाद ये चर्चा फिर होने लगी है कि क्या कुमार विश्वास आप को अलविदा कहने वाले हैं? दरअसल कुमार विश्वास ने सोमवार की शाम एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में अपने चाहने वालों को शुभरात्रि कहते हुए कुमार ने एक शेर लिखा। शेर अज़हर फ़िराग का था। शेर इस तरह से था- अब तो हमारे नाम से पहचानिए हमें, अब तो हमारा कोई क़बीला नहीं रहा..।

 

कुमार विश्वास का ये ट्वीट देख लोग उनसे सवाल पूछने लगे। लोग पूछने लगे कि क्या आप पार्टी छोड़ने वाले हो। कुछ लोगों ने ये भी पूछ लिया कि मतलब बीजेपी में जाने का आपने पूरा मन बना लिया है। कुमार विश्वास के समर्थक ये भी कह रहे हैं कि सर आप से कबीले हैं..कबीलों से आप नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *