क्या मारा गया ISIS सरगना बगदादी? डोनाल्ड ट्रंप बोले- ‘अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है!’
सीरिया (Syria) से एक बड़ी सामने आ रही है कि अमेरिकी सेना (US Army) द्वारा इस्लामिक स्टेट (ISIS) का मुखिया और खूंखार आतंकी सरगना अबू-बक्र अल बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) के खिलाफ चलाए गए स्पेशल ऑपरेशन में वह मारा गया है. माना जा रहा है कि अबू बक्र अल-बगदादी सीरिया में अमेरिकी सेना की कार्रवाई में मारा गया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
अमेरिका ऑपरेशन के बारे में US आर्मी के सूत्र ने न्यूज़वीक को बताया है कि स्पेशल रेड में बगदादी मारा गया है. अमेरिकी सेना को भी “उच्च विश्वास” है कि ISIS नेता बगदादी को स्पेशल ऑपरेशन में मार गिराया गया है.