कड़वी हवा- मृत्यु के इंतजार में जीवन का गीत
अजित राय
गोवा फिल्म समारोह के भारतीय पैनोरमा में दिखाई गई नीला माधव पांडा की फिल्म ‘कड़वी हवा’ और बेनाले कॉलेज वेनिस के शुभाशिष भुटियानी की ‘मुक्ति भवन’ अलग-अलग संदर्भों में मृत्यु का वृतांत है। बुंदेलखंड में अकाल के कारण कर्ज न चुका पाने पर किसानों की आत्महत्या की सच्ची कहानियों पर आधारित ‘कड़वी हवा’ संजय मिश्रा के हैरतअंगेज अभिनय के लिए यादगार रहेगी। इसमें उन्होंने एक अंधे बूढ़े किसान की भूमिका निभाई है। उनका सामना कर्ज दिलाने और वसूली करनेवाले बैंक एजंट (रणवीर शौरी) से होता है। अकाल के कारण फसल नष्ट होने पर कर्ज न चुका पाने और इकलौते बेटे के आत्महत्या करने के बाद पूरे परिवार को संभालने का जिम्मा अंधे और बूढ़े किसान के कंधों पर है। धौलपुर (राजस्थान) से सटे चंबल के बीहड़ों के गांव में अंधे किसान और लोन एजंट के जटिल रिश्तों के बीच कहानी में कई छोटे छोटे मोड़ हैं। किसानों के खून चूसनेवाला लोन एजंट भी कोई खलनायक नहीं है। वह परिस्थतियों से मजबूर है। अंत में जब वह टेलिविजन पर देखता है कि ओड़ीशा में आए समुद्री तूफान में उसका गांव तबाह हो गया, उसका परिवार खत्म हो गया तो वह फूट फूटकर रो रहा है। तब उसे महसूस होता है किसी अपने की अकाल मृत्यु का दुख क्या होता है।