खुफिया रिपोर्ट का हवाला दे पीएम मोदी पर बरसे खरगे, भाजपा का पलटवार, कहा- यह सुरक्षाबलों का मनोबल कम करना

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. सभी विपक्षी दलों ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सरकार के साथ एकजुटता प्रदर्शित की है, लेकिन ऐसे वक्त में भी कुछ राजनीतिक दल सरकार की आलोचना के लिए कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खुफिया विफलता को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है, जिसके बाद भाजपा ने मंगलवार को दावा किया कि आलोचना करने का उद्देश्य ‘‘सुरक्षाबलों का मनोबल कम करना” है.
झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि खरगे की टिप्पणी ऐसे महत्वपूर्ण समय पर आई है जब ‘‘आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है.”
कांग्रेस गंदी राजनीति में लिप्त न हो: मरांडी
मरांडी ने कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल गिराने के इरादे से की है. उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई निर्णायक चरण में है.”
मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसे समय में राजनीति कर रही है जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है. उन्होंने दावा किया, ‘‘कांग्रेस को गंदी राजनीति में लिप्त नहीं होना चाहिए और खरगे की टिप्पणी अनुचित है.”
बयान दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक: रविशंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा , “मल्लिकार्जुन खरगे क्या-क्या बोल रहे हैं? वे एक तरफ मीटिंग में कहते हैं कि हम देश के साथ खड़े हैं और दूसरी तरफ देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं… इस समय प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ऐसा कहना कि वे कश्मीर नहीं गए क्योंकि उन्हें पता था कि हमला होने वाला है. इससे बड़ा कोई गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य नहीं हो सकता है… यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है…”
खरगे ने विश्वासघाती बयान दिया है: केसवन
मल्लिकार्जुन खरगे की पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर भाजपा नेता सीआर केसवन ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने आधुनिक समय के मीर जाफर की तरह विश्वासघाती बयान दिया है. प्रधानमंत्री के खिलाफ उनका जहरीला और निराधार बयान बेहद दुखद और निंदनीय है. खरगे की टिप्पणी अक्षम्य और माफ नहीं क जा सकती है. हर कोई उनसे बिना शर्त माफी की मांग करता है और हर कोई उनसे बिना शर्त माफी की मांग करता है, और उन्हें यह भी बताना चाहिए कि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उन्हें किस तरह की जानकारी मिली थी.
राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे केसवन
साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब यह सब हो रहा है, राहुल गांधी सोची-समझी चुप्पी साधे हुए हैं. वह कभी कुछ नहीं बोलते और आज खरगे की जहरीली टिप्पणी के बाद राहुल गांधी का क्या कहना है? क्या वह प्रधानमंत्री के बारे में मल्लिकार्जुन खगरे द्वारा की गई इन अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा नहीं करेंगे?
खरगे ने अपने बयान में क्या कहा था?
खरगे ने आरोप लगाया कि पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले से तीन दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र ने सर्वदलीय बैठक के दौरान ‘‘खुफिया विफलता” को स्वीकार किया था. खरगे ने कहा कि लोगों की रक्षा के लिए कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था ‘‘मजबूत नहीं करने” के लिए सरकार को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.