गांगुली और सहवाग के बाद अब पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान ने की शास्त्री को कोच पद से हटाने की मांग
धनबाद: पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भारत को मिली 1-4 की हार के लिए टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्हें नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस पद से हटा देना चाहिए. चेतन चौहान से पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग भी शास्त्री को हटाने की मांग कर चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री पूर्व क्रिकेटरों द्वारा रवि शास्त्री को कोच पद से हटाने जाने की मांग पर सहमत हैं. उन्होंने कहा, ”रवि शास्त्री को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हटा देना चाहिए. रवि शास्त्री बहुत ही अच्छे कमेंटेटर हैं और उन्हें ऐसा ही करने देना चाहिए.” भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 21 नवंबर से 18 जनवरी तक तीन टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं.