गाजियाबाद में फिर सामने आया रोटी पर थूकने का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद में एक बार फिर रोटी बनाते हुए उसमें थूकने का वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रोटी में थूकने का यह वीडियो भगवती जागरण के दौरान का है. गाजियाबाद में रोटी में थूकने का यह तीसरा मामला है. पुलिस ने तीनों ही मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

कहां हुई रोटी में थूकने की घटना

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 25 मार्च को उनकी गली में माता रानी का जागरण चल रहा था. मनीष गगन विहार के गली नंबर तीन में रहते हैं. पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक मनीष ने बताया है कि 25 मार्च को वो लोग अपनी गली में माता रानी का जागरण कर रहे थे. इसमें भोजन की व्यवस्था भी की गई थी. भोजन की जिम्मेदारी ठेकेदार आलीशान को दी गई थी. आलीशान ने दो व्यक्ति तंदूर पर रोटी बनाने के लिए भेजे थे. इनमें से एक शावेज पुत्र हारून निवासी प्रेम नगर लोनी तंदूर पर रोटी बनाते समय थूक रहा था. इसका इन लोगो ने वीडियो बना लिया. पुलिस के मुताबिक मनीष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

इससे पहले कहां सामने आए थे मामले

गाजियाबाद में रोटी पर थूकने का यह तीसरा मामला है. इसमें रोटी में थूकने का वीडियो सामने आया है. इससे पहले मुरादनगर के होटल और भोजपुर में शादी में भी इस तरह का ही वीडियो सामने आया था. पुलिस ने उसमें भी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस अब इस जांच में भी जुटी है कि आरोपी कब से इस काम को करता था और क्या उसने कहीं और भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.