गाजियाबाद से मिली अरविंद केजरीवाल की वैगनआर, एक ने लिखा- बच गए मोदीजी, नहीं तो आज…
दिल्ली सचिवालय से गेट नंबर 3 से चोरी हुई नीली वैगनआर कार गाजियाबाद से बरामद कर ली गई है। लावारिस हालत में कार गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके में खड़ी मिली। चूंकि इस कार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तेमाल किया करते थे, इसलिए पुलिस के हाथ-पांव फूल गए थे। आम आदमी पार्टी के नाम पर रजिस्टर्ड नीली वैगनआर केजरीवाल को एक समर्थक ने तोहफे में दी थी। इस कार का इस्तेमाल अब पार्टी की मीडिया समन्वयक वंदना सिंह करती है। मुख्यमंत्री अब एक आधिकारिक कार का उपयोग करते हैं। कार के गाजियाबाद में मिलने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर रहते ही हैं, उनकी पुरानी कार ने एक बार फिर ट्रोलर्स को मौका दे दिया। अनिमेश नाम के यूजर ने लिखा, ‘अभी तक नीली है? मुझे लगा था कि अब तक इसे भगवा कर दिया गया होगा।’ त्रिलोकी नाथ ने तंज कसते हुए कहा, ‘दिल्ली के मालिक की ‘ब्लू व्हेल’ बरामद हो गई। ‘अगले एपिसोड’ में क्या होगा?’ अमित शुक्ला ने कहा, ‘आम आदमी की होती, तो मिलती थोड़ी।’
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘वो वैगनआर भी भाग गई दिल्ली छोड़ के।’ सुमित ने कहा, ‘कुमार विश्वास बिना बताए ले गया था। मामला बढ़ा तो गाजियाबाद में छोड़ दिया।’ एक ट्रोल अकाउंट ने लिखा, ”चोर भी समझ गया होगा बे-कार मुख्यमंत्री की कार भी उसकी तरह बेकार है। सीधा जाने की जगह यू-टर्न कब मार दे पता ही न चले।’ सुबोध ने कहा, ‘बच गये मोदी जी …नहीं तो इस्तीफा आज माँगने ही वाला था केजू।’
देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं:
चोर भी समझ गया होगा बे-कार मुख्यमंत्री की कार भी उसकी तरह बेकार है।सीधा जाने की जगह यू-टर्न कब मार दे पता ही न चले।
बच गये मोदी जी …नहीं तो इस्तीफा आज माँगने ही वाला था केजू