झारखंड: नक्सली एजेंट की संपत्ति हुई सील, 11 संपत्तियां होंगी जब्त
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में पुलिस ने शनिवार को नक्सलवादियों के कथित एजेंट की संपत्ति जब्त कर ली. पुलिस ने कहा कि नक्सलवादियों के कथित सहयोगी मनोज चौधरी के सावन बहार रेस्तरां को जब्त कर लिया गया है.
उपखंडीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नीरज सिंह ने कहा, ‘सब मिलाकर 11 संपत्तियों को जब्त किया जाएगा. ये संपत्तियां मनोज चौधरी की हैं. शहरी इलाके में चार मकान समेत छह तो मधुबन में पांच अचल समाप्ति को जब्त किया गया है. ये सारी संपत्तियों को नक्सलियों के द्वारा लेवी की राशि से अर्जित की गयी थी.’
डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नक्सली मनोज चौधरी की संपत्ति को जब्त करने का आदेश पुलिस महानिदेशक के द्वारा दिया गया है. इसी कङी में यह कार्रवाई की जा रही है. बताया कि मनोज चौधरी के खिलाफ मधुबन थाना में कांङ दर्ज है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि नक्सलवादियों ने अवैध रूप से जमा किया धन रियल एस्टेट में लगा दिया है. मनोज चौधरी को कुछ सप्ताह पहले गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ करने और उसकी आय के स्रोत के आधार पर पुलिस ने नक्सलवादियों की संपत्तियों की सूची बनाई थी.
झारखंड प्रशासन ने नक्सलियों द्वारा उनके एजेंटों के माध्यम से बनाई गई सम्पत्तियों को जब्त करने का अभियान छेड़ दिया है.