गिरिराज सिंह बोले- एनडीए गठबंधन के खिलाफ एकजुट हुए ‘माओवादी और ओसामावादी’

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश के विपक्षी नेतृत्व को दुनिया के कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से जोड़ा है और उन्हें ‘ओसामावादी’ कहा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘माओवादी’ और ‘ओसामावादी’ एकजुट हो गये हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्ष की इस कथित एकता के बावजूद 2019 में मोदी जनता का विश्वास हासिल करेंगे। गिरिराज सिंह ने अपने सुबह की शुरुआत इस ट्वीट से किया, “शुभप्रभात…माओवादी, जातिवादी, सामन्तवादी और ओसामावादी सभी राष्ट्रवादी गठबंधन (NDA) के ख़िलाफ़ एकजुट हो गए हैं। लेकिन विकास की अविरल गंगा में बहते हुए NDA की नाव नियत गति से 2019 का पड़ाव अवश्य पार करेगी।’ गिरिराज सिंह के इस बयान पर अबतक विपक्ष की कोई प्रतिक्रिया नहीं है। लेकिन आतंकी ओसामा बिन लादेन का नाम विपक्ष के साथ जोड़े पर विपक्षी दल के नेता हमलावर जरूर हो सकते हैं।

बता दें कि गिरिराज सिंह अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले एक ट्वीट में गिरिराज सिंह कांग्रेस नेता संजय झा के साथ भिड़ गये थे। गिरिराज सिंह ने संजय झा को कहा था कि राहुल गांधी को पढ़ने और सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेसियों के याददाश्त को मजबूत करने के लिए उन्हें योग दिवस यानी कि 21 जून से योग शुरू करना कीजिए। बता दें कि 2014 के आम चुनाव के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों के लिए भारत में जगह नहीं है, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।

कर्नाटक नतीजे के बाद देश में विपक्षी एकता का एक नया चैप्टर शुरू हुआ है। कर्नाटक में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाया है। वहीं सीएम कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूरा विपक्ष एकजुट दिखा था। इस मंच पर यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी,  बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी,टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी शरद पवार, आरएलडी अध्यक्ष अजीत सिंह, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जैसे नेता मौजूद थे। विपक्ष की प्लानिंग है कि नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए समूचा एक होकर चुनाव लड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *