गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी दूर, अमित शाह ने दिलाया महत्वपूर्ण विभाग देने का भरोसा

गुजरात के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी दूर हो गई है। दरअसल वह उपमुख्यमंत्री ऑफिस को उपयुक्त विभाग नहीं मिलने की वजह से नाराज थे। नितिन पटेल ने कहा कि मैनें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और रामलाजी और अन्य लोगों के सामने मैंने अपनी भावनाएं जाहिर कीं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का आज (31 दिसंबर) सुबह 7.30 बजे फोन आया और उन्होंने मुझे महत्वपूर्ण विभाग देने का भरोसा दिया।

I wished for allocation of important departments suitable to the office of Deputy Chief Minister.I spoke to Amit Shah, Ramlalji and others and expressed my feeling.They all held consultation and today at 7.30 am Amit Shah informed me over phone call that process is on:Nitin Patel

आपको बता दें कि गुजरात में नई सरकार में विभागों के आवंटन के बाद से नाराज चल रहे उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शनिवार को कहा था कि अब यह उनके आत्मसम्मान का मुद्दा है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और लालजी पटेल ने पटेल को समर्थन देने की घोषणा की थी। लालजी पटेल ने एक जनवरी को मेहसाणा में बंद की घोषणा की, साथ ही पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है। नितिन पटेल ने आवंटित विभागों का जिम्मा नहीं संभाला था और उन्हें भाजपा हाईकमान से इस पर उचित प्रतिक्रिया की उम्मीद थी। उन्होंने कहा, था कि ‘‘मैंने पार्टी हाईकमान को अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है और मुझे उम्मीद है कि वे मेरी भावनाओं पर उचित प्रतिक्रिया देंगे।’’ उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि यह कुछ विभागों की बात नहीं है, यह आत्मसम्मान की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *