गुजरात चुनाव: जेडीयू के लिए प्रचार नहीं करेंगे नीतीश कुमार, भाजपा से अलग चुनाव लड़ रही है पार्टी
जनता दल(युनाइटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं करेंगे। जद (यू) के एक नेता ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने अपने 20 स्टार प्रचारकों को गुजरात भेजने का निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक सहयोगी जद(यू) गुजरात में अकेले चुनाव लड़ रहा है और राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। नीतीश के करीब माने जाने वाले जद(यू) के राज्यसभा सांसद आर.सी.पी. सिंह, जद(यू) के महासचिव के.सी. त्यागी, बिहार के मंत्री ललन सिंह और पूर्व मंत्री श्याम रजक गुजरात चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक हैं।
हाल ही में पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने कहा था वह गुजरात विधानसभा चुनावों में अपने 50 से ज्यादा उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। इससे पहले भी जद(यू) गुजरात चुनाव लड़ चुकी है। केसी त्यागी ने अपने बयान में कहा था कि कांग्रेस द्वारा केवल चार पाटीदार समुदाय के लोगों को टिकट दिया गया है जिससे समुदाय में पार्टी के प्रति गुस्सा भरा हुआ है। त्यागी ने दावा करते हुए बोला की राज्य के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से कई पाटीदार नेताओं ने इस मामले को लेकर मुलाकात की है। इतना ही नहीं केसी त्यागी ने यह भी कहा था कि कांग्रेस द्वारा शरद यादव के गुट को भी केवल दो सीटें दी हैं जिसके कारण खेमे के नेताओं में नाराजगी भरी हुई है।