गुजरात चुनाव: बीजेपी सांसद की धमकी- पत्नी को टिकट नहीं दिया तो इस्तीफा दे दूंगा, बेटे ने भी सीट पर ठोका दावा
गुजरात के पंचमहल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद प्रभात सिंह चौहान ने पत्नी को विधान सभा चुनाव में टिकट न दिए जाने की धमकी देने के बाद अब गुजरात के पंचमहल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद प्रभात सिंह चौहान ने पत्नी को विधान सभा चुनाव में टिकट न दिए जाने की धमकी देने के बाद अब उनके बेटे ने भी उसी सीट से टिकट मांगा है। प्रभात सिंह चौहान ने कहा था कि अगर उनकी पत्नी रंगेश्वरी चौहान को कलोल विधान सभा सीट से टिकट नहीं मिला तो वो पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। अब प्रभात सिंह चौहान के बेटे प्रवीण सिंह चौहान ने भी अपनी कलोल सीट से अपनी दावेदारी ठोकते हुए कहा, “मैंने कलोल सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है। आखिरी फैसला पार्टी को लेना है।” प्रवीण सिंह पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस में शामिल हो गये थे लेकिन इस साल उन्होंने बीजेपी में वापस कल ली। प्रभात सिंह के अनुसार टिकट को लेकर उनकी बीजेपी नेताओं से बात चल रही है। रागेश्वरी गो-गंबा तालुका की अध्यक्ष हैं। रागेश्वरी कहती हैं, “अगर पार्टी 150 सीटें जीतना चाहती है तो उसे ऐसे उम्मीदवार चुनने चाहिए जिन्होंने जनता के लिए काम किया है।”