गुजरात चुनाव: भाजपा ने जारी की पांचवीं लिस्ट, 13 उम्मीदवारों को मिला टिकट
गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पांचवीं लिस्ट शुक्रवार (24 नवंबर) को जारी कर दी है। लिस्ट में 13 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए। इससे पहले भाजपा ने 21, 20, 18 और 17 नवंबर को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पांचवी लिस्ट में जिन 13 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उनमें दो पाटीदार उम्मीदवार भी शामिल हैं। पांचवीं लिस्ट में प्रत्याशियों की घोषणा पार्टी ने ‘बीजेपी’ ट्विटर अकाउंट के जरिए की है।
इसमें धानेरा से मावजीभआई देसाई, वडगाम (एससी) से विजयभाई चक्रवती, पाटण से रणछोड़भाई रबारी, उंझा से नारायणभआई एल-पटेल कड़ी (एससी) से पुंजाभाई सोलंकी, विजापुर से रमणभाई पटेल, इडर (एससी) हितेशभाई कनोडीया, दहेगाम से बलराजसिंह कल्याणसिंह चौहान, माणसा से श्री अमित भाई चौधरी, ठक्करबापानगर से वल्लभभाई जी काकडीया, धंधुआ से कालुभाई डाभी, नडीयाद से पंकजभाई देसाई और कालोल से सुबनबेन प्रविणसिंह चौहान को टिकट दिया गया है।