गुजरात चुनाव: भाजपा ने बहू को दिया टिकट तो भड़की सास, फेसबुक पर लिखा- मां का दूध पिया है तो प्रचार करने आ
गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों का बंदरबांट शुरू हो चुका है। कलोल विधानसभा सीट पर इसी क्रम में सास-बहू के बीच ड्रामा देखने को मिला। हुआ यूं कि पंचमहल से भाजपा सांसद प्रभात सिंह चौहान की बहू सुमन चौहान को कलोल सीट से टिकट मिला। यही बात उनकी पत्नी यानी सुमन की सास रंगेश्वरी को रास नहीं आई है। वह बहु के टिकट पा जाने पर नाराज हो गईं। उन्होंने न केवल इस पर बहू को चेताया बल्कि पति को भी खुली चुनौती दी कि अगर उन्होंने मां का दूध पिया है, तो वह प्रचार करने आकर दिखाएं। दरअसल, रंगेश्वरी इसलिए खफा हुई हैं, क्योंकि सांसद ने भाजपा से अपनी पत्नी के लिए पहले टिकट मांगा था। मगर पार्टी ने बहू को टिकट दे दिया। शुक्रवार को जैसे ही पार्टी ने टिकट के बंटवारे का ऐलान किया, तो रंगेश्वरी हैरान रह गईं। उन्होंने फेसबुक पर इस बाबत पोस्ट किया, “मैं अभी भी रंगेश्वरी राथवा हूं।” टिकट न मिलने पर उन्होंने लिखा, “देखती हूं बहु प्रचार करने कैसे जाती है? मैं उसे घर से बाहर कदम भी रखने नहीं दूंगी।”