गुजरात चुनाव में चीनी माल के जरिए प्रचार कर रही बीजेपी, कांग्रेस प्रवक्ता ने जारी किये बिल
गुजरात विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही पार्टियों के नेता गुजरात की सत्ता हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं चुनाव के चलते आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी तेज हो चला है। कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने बीजेपी पर चीनी माल के जरिए चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्विटर पर बिल की तस्वीरें डालते हुए बीजेपी पर चीनी माल के जरिए प्रचार करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर भी सवाल खड़ा किया है।
गुजरात से कांग्रेस विधायक शक्तिसिंह गोहिल ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी की पोल खुल गई। बीजेपी चीन से गुजरात चुनाव प्रचार के लिए सामग्रियां मंगा रही है। मोदी जी आपके मेड इन इंडिया प्रोमिस का क्या हुआ। शर्म करो।’ इसके साथ ही शक्तिसिंह ने मीडिया से भी अपील करते हुए कहा है कि वह बीजेपी के इस कदम को सबके सामने रखे और बीजेपी को एक्सपोज करे। उन्होंने एक और ट्वीट कर बीजेपी के ऊपर चीन से बने हुए पोस्टर लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। गोहिल ने बीजेपी के कुछ पोस्टर्स ट्वीट कर कहा, ‘हर बार आप लोग जहां कहीं भी बीजेपी के पोस्टर देखें, ये बात जरूर याद रखें कि ये सभी पोस्टर्स ‘मेड इन चीन’ हैं। चीन का प्रचार प्रसार करने के लिए बीजेपी कुछ तो शर्म करे।’