गुजरात चुनाव 2017: बीजेपी ने जारी की 28 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 28 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये गए हैं। इससे पहले 17 नवंबर को बीजेपी ने अपनी पहली और उसके अगले दिन 18 नवंबर को दूसरी लिस्ट जारी की थी। सोमवार को जारी लिस्ट के साथ ही गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 134 सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याषी घोषित कर दिये हैं। आपको बता दें कि बीजेपी पिछले दो दशकों से अधिक समय से राज्य की सत्ता में है। पाटीदार आंदोलन, दलित आंदोलन और नोटबंदी-जीएसटी विरोधी आंदोलनों की वजह से इस बार बीजेपी के ऊपर गद्दी बचाने का काफी दबाव है। गुजरात में कुल 182 विधान सभा सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए 92 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। गुजरात में दो चरणो में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान नौ दिसंबर को होगा और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।