गुजरात चुनाव 2017: राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा- क्या अब भाषण ही शासन है?
गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार ही आक्रामक रुख अपनाते हुए बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। ट्विटर के जरिए राहुल गांधी पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोल रहे हैं और उनसे एक के बाद एक सवाल पूछ रहे हैं। गुजरात के हालात को लेकर पीएम मोदी से राहुल गांधी ने अभी तक दस सवाल पूछ लिए हैं और शनिवार को एक बार फिर उन्होंने मोदी को टारगेट किया है। उन्होंने ट्वीट किया और पूछा कि विकास कहां गायब हो गया है भाषण से, क्या अब केवल भाषण ही शासन है? कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा, ‘गुजरात में 22 सालों से भाजपा की सरकार है। मैं केवल इतना ही पूछुंगा, क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है? मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं। पहले चरण का प्रचार खत्म होने तक घोषणा पत्र नहीं। तो क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?’ बता दें कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी से गुजरात के 22 सालों का हिसाब मांगते हुए 10 सवाल पूछे थे।
इसके अलावा राहुल गांधी ने पहले चरण के मतदान को लेकर भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है। गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन। गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।’ वहीं उन्होंने एक और ट्वीट कर आदिवासियों को उनका हक दिलाने की बात भी कही है। राहुल गांधी ने कहा, ‘हटेगा कुशासन का अँधेरा, आदिवासी को दिलाते हैं यकीन,मिलेगा वन अधिकार, पानी और जमीन। PESA कानून पर करेंगे अमल। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क करेंगे सफल। गाँव-गाँव पहुँचेगी खुशी की हलचल। युवाओं को मिलेगा सही रोज़गार। आओ, गुजरात में लाएं कांग्रेस सरकार।’