गुजरात चुनाव 2017: हार्दिक पटेल ने नरेंद्र मोदी को बताया ‘कमजोर’ प्रधानमंत्री, लोगों ने लिए मजे

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए चुनाव मंगलवार (12 दिसंबर) को समाप्‍त हो गया। दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को मतदान होगा। मतों की गणना 18 दिसंबर को की जाएगी, जिससे तय होगा कि राज्‍य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी रहेगी या नहीं। बीजेपी को इस बार कांग्रेस से कड़ी टक्‍कर मिल रही है। इसके अलावा पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के नेता हार्दिक पटेल ने भी बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाई हैं। पटेल ने पूरे दमखम से राज्‍य के प्रचार किया। मंगलवार शाम मतदान खत्‍म होने के बाद, हार्दिक पटेल ने नरेंद्र मोदी को ‘निर्बल प्रधानमंत्री’ बताया। पटेल ने पीएम द्वारा गुजरात चुनाव में ‘पाकिस्‍तान का हाथ’ होने की बात करने पर ऐसी टिप्‍पणी की। हार्दिक ने ट्वीट किया, ”70 सालों में पाकिस्तान हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाया और अब मोदी जी ख़ुद PM होकर देश की जनता को पाकिस्तान का डर दिखा रहे हैं।कितना दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि ऐसे निर्बल प्रधानमंत्री हमें मिले हैं।” हार्दिक ने एक और ट्वीट में कहा, ”कांग्रेस के नेता और पाकिस्तान की मीटिंग चल रही है, ऐसा मोदी जी को कैसे पता चला?” अगले ट्वीट में हार्दिक ने कहा, ”मोदी साहब ने रंग बदला, गुजरात ने अपना बेटा बदला!”

प्रधानमंत्री को ‘निर्बल’ बताया जाना कुछ ट्विटर यूजर्स को अखर गया और उन्‍होंने हार्दिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया। राजपाल शर्मा ने कहा, ”जो जवाब पाक को अब दिया जा रहा है। वैसा जवाब 70 साल मैं नही दिया गया। कांग्रेस ने तो आंतक की फसल बोई देश में।” कुमार सत्‍यम ने कहा, ”अब यह कल के पैदा हुए लौंडे बताएंगे कि मोदी जी निर्बल है।” वहीं एक अन्‍य यूजर ने कहा, ”भाई साहब पाकिस्तान वाली बात तो दिखावा है, आप तो खुद पीएम बन पर तुले है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *