गुजरात चुनाव 2017: India Today STING में दावा- हवाला के जरिए कालाधन से इलेक्शन लड़ रहे नेता
गुजरात चुनाव में राजनीतिक पार्टियां हवाला के जरिए कालेधन का इस्तेमाल कर रही हैं। चुनाव आयोग ने हर एक उम्मीदवार के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपए तय कर रखी है, लेकिन पार्टियां चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रही हैं। इसके लिए नेता ‘आंगड़ियों’ का सहारा ले रहे हैं। आंगडियों का इस्तेमाल हीरा कारोबारी पीढ़ियों से करते आए हैं, वे इनके जरिए अपने हीरे-जवाहरात गुजरात, मुंबई और नई दिल्ली पहुंचाते हैं। लेकिन चुनाव के दौरान नेता अपना कालाधन एक जगह से दूसरी जगह इसी चैन के जरिए पहुंचा रहे हैं। यह खुलासा किया है अंग्रेजी टीवी न्यूज चैनल इंडिया टुडे ने। इंडिया टुडे ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया है, जिसमें यह जानकारी बाहर निकलकर आई है।
स्टिंग ऑपरेशन में आंगड़िया सर्विस से जुड़े कई लोगों ने स्वीकार किया है कि चुनाव के दौरान नेता उनकी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने बताया कि नेता एक जगह से दूसरी जगह पैसा पहुंचाने के लिए उनका सर्विस का सहारा ले रहे हैं। अभी गुजरात चुनाव के लिए दिल्ली से भी पैसा आ रहा है। इसके साथ ही यह भी सामने आया है कि राजनीतिक पार्टियों ने गुजरात चुनाव से पहले भी उनकी सर्विस का इस्तेमाल किया है। स्टिंग में यह जानकारी भी सामने आई है कि आंगड़ियों के जरिए यूपी चुनाव में भी लखनऊ पैसे भेजे गए थे।