गुजरात: बीजेपी के खिलाफ वोट देने वाले गोधरा के 14 पार्षदों को मुस्लिम संगठन ने किया सम्मानित
गोधरा में मुस्लिम संगठन ने बीजेपी के खिलाफ वोट देने वाले 14 पार्षदों को सम्मानित किया है। रविवार की सुबह मुस्लिम घांची समाज के सदस्यों ने गोधरा मुनसिपालटी के 14 पार्षदों को बाइक और स्कूटर देकर उनका सम्मान किया। इन 14 निर्दलीय पार्षदों ने गोधरा मुनसिपालटी के प्रेसिडेंट और वाइस-प्रेसिडेंट पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों के खिलाफ वोट दिया था, जिसके बाद इन्हें मुस्लिम संगठन ने सम्मानित किया। इन 14 पार्षदों में 13 मुस्लिम और एक हिंदू पार्षद है। रविवार को मुस्लिम घांची समाज ने पोलन बाजार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया और समुदाय के लोगों से इकट्ठा हुए पैसों से इन पार्षदों को बाइक और स्कूटर दीं। इस कार्यक्रम में करीब 3000 लोग शामिल हुए थे।
घांची समाच के प्रेसिडें फिरदोस कोठी का कहना है, ‘इन सभी पार्षदों ने हमारे अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति हमेशा अच्छा व्यवहार रखा और एकजुटता निभाई है और कभी भी धर्म को लेकर इन लोगों ने पक्षपात नहीं किया। इन सभी पार्षदों को सम्मानित करने के लिए समुदाय के सभी लोग एक हुए और हम सबने एकसाथ इन्हें धन्यवाद दिया। इन लोगों ने अपराध कम करने, लड़कियों की शिक्षा के लिए और सांप्रदायिक सौहार्द्र बढ़ाने के लिए हमेशा काम किया। ये कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। हमने पार्षदों को सम्मानित करने के लिए इसका आयोजन किया।’
इन 14 पार्षदों में से एक पार्षद संजय सोनी ने सम्मान स्वरूप मिली बाइक को वापस कर दिया और बच्चों की पढ़ाई के लिए फंड के तौर पर 11 हजार रुपए दिए। 44 सदस्यों वाली गोधरा मुनसिपालटी में बीजेपी के 18 पार्षद हैं तो वहीं 25 पार्षद निर्दलीय हैं और एक कांग्रेस का है। हालांकि बीजेपी ने किसी तरह इन पदों को जीतने में कामयाबी हासिल कर ली। पार्टी के उम्मीदवारों को पार्टी के पार्षदों का समर्थन मिला और उसके साथ ही आठ निर्दलीय पार्षदों ने भी बीजेपी को सपोर्ट किया। वहीं साल 2015 में सभी निर्दलीय पार्षद बीजेपी के खिलाफ एक हुए थे और सत्ता में आने से रोका था।