गुजरात में जेल में बंद बीजेपी नेता की विदेशी लड़कियों संग अर्धनग्न तस्वीरें वायरल

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक युवा नेता की विदेशी लड़कियों के साथ अर्धनग्न तस्वीरें वायरल हो गईं। रविवार (एक जुलाई) को सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें आने के बाद पार्टी की खूब किरकिरी हुई। बीजेपी के सामने जब मामला आया, तो सोमवार को उसने खुद को इससे किनारे कर लिया। सफाई में पार्टी की सुरेंद्रनगर जिला इकाई ने कहा कि दीपक वनिया को उसके खराब चरित्र के चलते पिछले महीने ही बर्खास्त कर दिया गया था।

वनिया, बीजेपी युवा मोर्चा में वाधवान शहर की इकाई के सचिव पद पर था। फिलहाल वह पुलिस पर हमला करने और दंगा भड़काने के मामले में जेल में बंद है। सबसे पहले वनिया की विवादित तस्वीरें गर्वी गुजरात, बीजेपी गुजरात नाम के वॉट्सऐप ग्रुप पर वायरल हुई थीं। यह ग्रुप सुरेंद्रनगर के चिराग पटेल चलाते हैं, जो खुद को बीजेपी समर्थक बताते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को वनिया ने ही ग्रुप पर वे तस्वीरें साझा की थीं।

चिराग पूर्व में युवा नेता और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के हार्दिक पटेल के साथ थे। उन्होंने आगे कहा, “मैं शहर के बाहर था। मुझे इस बारे में रविवार को पता लगा। वनिया ने ही उन्हें शेयर किया था। यहां तक कि उसने उन तस्वीरों को अपनी प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर भी लगाया था। ग्रुप में तकरीबन 200 नेता जुड़े हैं, जिनमें वनिया भी है।” हालांकि, चिराग का कहना है कि उसने वनिया के जेल में बंद होने के बारे में नहीं मालूम है। लेकिन तस्वीरें वनिया के नंबर से ही साझा की गईं।

वनिया इससे पहले 19 जून को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि उसने तब शराब के ठेके पर छापेमारी के दौरान उसने पुलिस पर हमला किया था और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। पार्टी में सुरेंद्र नगर जिला इकाई के अध्यक्ष दिलीप पटेल बोले, “वनिया के चरित्र के बारे में जानने के बाद तीन महीने पहले उसे मौखिक तौर पर चेतावनी देकर बर्खास्त कर दिया गया था। आगे उसके खिलाफ सबूत मिलने पर उसे 21 जून को पार्टी से आधिकारिक तौर पर बाहर का रास्ता दिखाया गया। ऐसे में हमारा उन विवादित तस्वीरों से कोई लेना-देना नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *