गुजरात में बोले नरेंद्र मोदी- 2022 तक हो सबका घर अपना, ये है मेरा सपना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनका सपना है कि जब देश साल 2022 में अपनी आजादी के 75 साल पूरा होने का जश्न मना रहा हो, उस वक्त तक हर परिवार के पास अपना घर हो। ये उच्च गुणवत्ता वाले घर प्रधानमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत बनाए जाएंगे और किसी का भी इन्हें हासिल करने के लिए एक रुपये की भी रिश्वत नहीं देनी होगी। ये बातें प्रधानमंत्री ने गुजरात के वलसाड़ कस्बे के जुजवा गांव में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सभा को संबोधित करते हुए कहीं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ”गुजरात में मुझे बहुत कुछ सिखाया है। इस पाठ से मैंने अपने सपनों को निश्चित समय में पूरा करना सीखा है। मेरा सपना है कि जब देश साल 2022 में अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा हो, उस वक्त देश में कोई भी परिवार ऐसा न हो, जिसके पास अपना खुद का घर न हो।”
आवासीय योजना के लाभार्थियों को पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा, माताओं और बहनों मैं पूरी संतुष्टि के साथ कह सकता हूं कि आपको आपका घर पूरे नियमों के मुताबिक मिला है और उन्होंने एक भी रुपया रिश्वत देने की जरूरत नहीं पड़ी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों के निर्माण की गुणवत्ता को देखकर एकबारगी तो आपको खुद यकीन नहीं होगा कि सरकारी घर ऐसे भी हो सकते हैं।”
पीएम मोदी ने आगे कहा,”सरकार ने पैसे जरूर दिए हैं, लेकिन इसके साथ ही, इन घरों को बनाने में परिवारों का पसीना भी लगा है। परिवारों ने तय किया है कि घर कैसा होगा? घर को बनाने में कौन सी निर्माण सामग्री का इस्तेमाल होगा और यह कैसे बनेगा। हम ठेकेदारों पर भरोसा नहीं कर सकते। लेकिन परिवार में कर सकते हैं। जब एक परिवार अपना खुद का घर बनाता है तो वह सर्वश्रेष्ठ होता है।”