गुजरात विधानसभा चुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला, विकास के नाम पर ‘हैंडपंप’ पकड़ा दिया
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए मोरबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर जमकर प्रहार किया है। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘गुजरात में बूंद-बूंद पानी के संरक्षण के लिए हमने एक आंदोलन शुरू किया था। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि हम पानी की कमी से होने वाले प्रभाव को समझते हैं।’ मोदी ने आगे कहा कि विकास सिर्फ चुनाव जीतने के लिए नहीं है। ये नागरिकों की सेवा करने के बारे में हैं। मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने विकास के नाम पर लोगों को सिर्फ हैंडपंप पकड़ा दिए। लेकिन भाजपा ने SAUNI योजना के तहत पीने के पानी के लिए लंबी पाइप लाइंस बिछाईं, जिससे लोगों को पीने का पानी मिल सके।
जनसभा में नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘मुझे याद है जब इंदिरा बेन (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) मोरबी आई थीं। उनकी एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई। यहां बदबू की वजह से उन्होंने अपनी नाक पर रूमाल रख लिया था। लेकिन जनसंघ (आरएएस) के लिए मोरबी की सड़कें सुगंधित हैं। यह मानवता की खुशबू है।’