गुरदासपुर उपचुनाव: सुनील जाखड़ होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार, विनोद खन्ना के निधन के बाद खाली हुई सीट
कांग्रेस ने आज अपनी पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ को 11 अक्तूबर को होने जा रहे गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार मनोनीत कर दिया है। इसपर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी बुधवार (20 सितंबर) को मुहर लगा चुकी है। उन्होंने बीती रात कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से बातचीत के बाद उनके नाम की घोषणा की। गौरतलब है कि वर्तमान में अमेरिका में मौजूद राहुल गांधी ने शाम को जाखड़ की उम्मीदवारी को लेकर उन्हें जानकारी दी। हालांकि उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा बुधवार को आल इंडिया काग्रेंस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी जर्नादन द्विवेदी द्वारा एक लिखित पत्र के जरिए दी गई। चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव के लिए 15 सितंबर को अधिसूचना जारी की थी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर है।
एआईसीसी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र के लिए होने जा रहे लोकसभा उप चुनाव में सुनील जाखड़ के नाम को पार्टी उम्मीदवार के रूप में मंजूरी दी है। यह उपचुनाव भाजपा सांसद विनोद खन्ना के निधन के कारण करवाया जा रहा है। जाखड़ पंजाब कांग्रेस प्रमुख हैं और उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है। बताया जाता है कि गुरदासपुर क्षेत्र के कई विधायकों और अमरिन्दर ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है। जाखड़ गुरुवार को गुरदासपुर पहुंचेंगे और अपनी चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।