गोल्ड और चांदी रेट, 28 नवंबर 2017: सोना 50 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्ता, चांदी के दाम भी गिरे

कमजोर वैश्विक संकेतों और सटोरियों की ओर से सौदों में कटौती के बीच सोने का वायदा भाव 0.17 प्रतिशत गिरकर 29,447 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर आपूर्ति के लिए अनुबंध में 245 लॉट के कारोबार में सोना वायदा भाव 50 रुपए यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 29,447 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। इसी तरह, फरवरी आपूर्ति के लिए अनुबंध में 23 लॉट के कारोबार में सोना वायदा भाव 37 रुपए या 0.13 प्रतिशत गिरकर 29,550 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, सटोरियों की ओर से स्थिति में कटौती करने और वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के चलते वायदा कारोबार में कीमती धातु की कीमत में गिरावट देखने को मिली।

इस दौरान, सिंगापुर में मंगलवार को सोना 0.06 प्रतिशत गिरकर 1,293.20 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं, सटोरियों की ओर से अपनी स्थिति में कटौती करने के चलते चांदी वायदा भाव मंगलवार को 76 रुपए गिरकर 39,190 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर आपूर्ति के लिए अनुबंध में 458 लॉट के कारोबार में चांदी वायदा भाव 76 रुपए यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 39,190 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। इस तरह, फरवरी आपूर्ति के लिए अनुबंध में 35 लॉट के कारोबार में चांदी वायदा भाव 67 रुपए यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 39,875 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। वैश्विक बाजार में, सिगांपुर में मंगलवार को चांदी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 17 डॉलर प्रति औंस रही।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि मुनाफावसूली के लिए सटोरियों द्वारा स्थिति में कटौती करने और वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के कारण वायदा कारोबार में चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई। बता दें कि वैश्विक बाजार से सकरात्मक संकेतों और सटोरियों की ओर से स्थिति मजबूत करने के चलते सोने का वायदा भाव सोमवार को 0.31 प्रतिशत बढ़कर 29,471 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में आपूर्ति के लिए अनुबंध में 317 लॉट के कारोबार में सोना वायदा का भाव 91 रुपए यानी 0.31 प्रतिशत चढ़कर 29,471 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *