गोवा के मंत्री का बयान- कहा- ‘मांस खाने वालों’ के खिलाफ नहीं है गोवा की भाजपा सरकार
गोवा के पशुपालन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने शुक्रवार को विधानसभा को बताया कि ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि राज्य की भाजपा की अगुवाई वाली सरकार मांस खाने वालों के खिलाफ है। भाजपा विधायक ग्लेन टिक्लो के एक सवाल पर जवाब देते हुए गोडिन्हो ने यह बात कही। टिक्लो जानना चाहते थे कि सरकार द्वारा संचालित बूचड़खाना गोवा मीट कॉम्प्लेक्स लिमिटेड (जीएमसीएल) काम क्यों नहीं कर रहा। गोडिन्हो ने कहा कि ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि चूंकि राज्य में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार है , इसलिए यह ‘‘ मांस खाने वालों के खिलाफ ’’ है और इसी वजह से जीएमसीएल को काम नहीं करने दे रही।
सदन को संबोधित करते हुए गोडिन्हो ने कहा कि यह (धारणा) पूरी तरह गलत है। जीएमसीएल का कामकाज पिछले साल अक्तूबर में उस वक्त आधा हो गया था जब एक एनजीओ के कारण वहां पशुओं को नहीं लाने दिया गया। मंत्री ने सदन को बताया एक एनजीओ , जो गोवा का था भी नहीं , ने यह दिखाने की कोशिश की कि हम पशुओं से क्रूरता कर रहे हैं। हम पर काफी दबाव डाला गया।
उन्होंने कहा कि जब तक जीएमसीएल से जुड़े मुद्दे सुलझाए गए, तब तक भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई), गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षणालय जैसे एजेंसियों की ओर से दी गई अनुमति खत्म हो चुकी थी। मंत्री ने कहा कि इन अनुमतियों को फिर से हासिल किया गया और सरकारी बूचड़खाना 22 अगस्त से फिर से शुरू हो जाएगा। 22 अगस्त को बकरीद भी है। उन्होंने सदन को बताया कि अभी पड़ोसी कर्नाटक के बेलगाम जिले से ‘ बीफ ’ की खरीद की जा रही है।