गोवा फिल्म फेस्टिवलः क्रांतिकारी होना एक जीनियस फिल्मकार का

गोवा फिल्मोत्सव के विश्व सिनेमा खंड में दिखाई गई माइकेल हाजाविसियस की विवादास्पद फ्रेंच फिल्म ‘रिडाउटेबल’ विश्व के महान फिल्मकारों में शुमार ज्याँ लुक गोदार की बायोपिक है ( 1967- 1979)। 1967 में 37 वर्ष के गोदार ने अपने से बीस साल छोटी 17 वर्ष की अपनी फिल्म की नायिका एनी वायजेम्सकी से प्रेम किया और बाद में विवाह किया। यह संबंध 1979 तक चला। गोदार की दूसरी पत्नी एनी वायजेम्सकी ने गोदार के साथ अपने प्रेम और दांपत्य पर एक किताब लिखी – ‘वन ईयर आफ्टर’ 2015)। यह फिल्म उसी किताब का सिनेमाई संस्करण है। फिल्म विवादास्पद इसलिए हो गई कि इसमें गोदार का पक्ष कहीं नही आया है।

अपनी फिल्म ‘द आर्टिस्ट’ ( 2011) के लिए मुख्य वर्ग में कई आॅस्कर जीतनेवाले माइकेल हाजाविसियस ने 1967-68 के उथल-पुथल भरे पेरिस की पृष्ठभूमि में गोदार के बहाने राजनीतिक बहसों और घटनाओं की भीड़ लगा दी है। मई 1968 के छात्र आंदोलन (रिवोल्यूशन) में गोदार की सक्रिय भागीदारी और माओ त्से तुंग के कम्युनिस्ट विचारों के प्रति उनके अड़ियल रवैये को लेकर बार बार बहसें है। फ्रांस के पारिवारिक फिल्म उद्योग से उनका विद्रोह और साथ में सेक्स को लेकर साहसिक प्रयोग भी हैं। एक दृश्य में स्त्री और पुरुष देह की ब्लैक एंड व्हाइट कामुक छवियों की सिंफनी है। संभोग और चुंबन तो आम हैं ही, एक दृश्य में गोदार वायजेम्सकी के साथ कलीनिंगस करते हुए दिखाए गए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *