गौरी लंकेश हत्याकांड में हथियार तस्‍कर गिरफ्तार, बताया जाता है दक्षिणपंथी कट्टर संगठन से संबंध

पत्रकार गौर लंकेश की हत्या के छह माह बाद कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को इस सनसनीखेज हत्या में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया। उसका संबंध एक दक्षिणपंथी कट्टर संगठन से बताया जाता है। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बताया कि उसने हथियारों के कथित तस्कर के टी नवीन कुमार को गिरफ्तार किया। उसे दो मार्च को इस मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। गौरी लंकेश हत्याकांड में यह पहली गिरफ्तारी है। पिछले साल पांच सितंबर को बेंगलुरु में अज्ञात हमलावरों ने गौरी लंकेश की उनके घर में ही बिलकुल करीब से गोलीमारकर हत्या कर दी थी। वह सत्ताविरोधी और दक्षिणपंथ विरोधी के रूप में चर्चित थीं।

मामले के जांच अधिकारी पुलिस उपायुक्त एम एन अनुचेठ ने कहा, ‘‘उसे (नवीन कुमार को) गिरफ्तार किया गया है। वह (इस मामले में) एक आरोपी है।’’ पुलिस के अनुसार संदेह है कि कुमार किसी छोटे-मोटे दक्षिणपंथी संगठन से जुड़ा है। शुरू में उसे 19 फरवरी को पांच कारतूस अवैध रूप से रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब उसके विरुद्ध हथियार कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था और उसे अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। पूछताछ के बाद उसे गौरी लंकेश हत्याकांड में उसका हाथ होने के संदेह में एसआईटी की आठ दिनों की हिरासत में भेजा गया।

एसआईटी इस हत्याकांड की जांच कर रही है। महज दो दिन पहले गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा था कि शीघ्र ही एसआईटी यह स्पष्ट करेगी कि पुलिस ने इस मामले में सही व्यक्ति को पकड़ा है या नहीं। वैसे कुमार के परिवार का कहना है कि वह निर्दोष है तथा उसका इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है।

दूसरी तरफ, कड़क पुलिस अधिकारी के रूप में चर्चित डी रूपा मुदगिल ने महिलाओं को प्रेरित करने के लिए एक म्यूजिक वीडियो जारी किया है। वह अन्नाद्रमुक में अलग-थलग पड़ीं नेता शशिकला को जेल में कथित तौर पर विशेष सुविधाएं दिए जाने को लेकर अपनी रिपोर्ट से सुर्खियों में आई थीं। वीडियो जारी करने के बाद उन्होंने पीटीआई को एक साक्षात्कार में कहा, “म्यूजिक वीडियो जारी करते हुए खुशी हो रही है। यह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए मेरी ओर से भेंट है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *