घरेलू शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 373 अंक चढ़ा, जानें क्या रही वजहें
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 372.68 अंकों की तेजी के साथ 38,090.64 पर और निफ्टी 145.30 अंकों की तेजी के साथ 11,515.20 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 221.33 अंकों की तेजी के साथ 37,939.29 पर खुला और 372.68 अंकों या 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 38,090.64 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,125.62 के ऊपरी स्तर और 37,859.52 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 260.52 अंकों की तेजी के साथ 16,349.97 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 227.54 अंकों की तेजी के साथ 16,670.93 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.6 अंकों की तेजी के साथ 11,443.50 पर खुला और 145.30 अंकों या 1.28 फीसदी तेजी के साथ 11,515.20 पर बंद हुआ.