घोषित हुए 12वीं के परिणाम, पासिंग पर्सेंटेज 83.01%
CBSE 12th Result 2018, CBSE Board Class 12th Result 2018 Live Updates, www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in, सीबीएसई बोर्ड 12th रिजल्ट 2018, सीबीएसई णिच इन, सबसेरेसलत्स णिच इन: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज यानी 26 मई को 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस वर्ष 12वीं का ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 83.01% रहा है। लगभग 11.06 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 9,18,763 ने परीक्षा पास की है। पिछले साल पास पर्सेंटेज 82.02 फीसदी था। पास प्रतिशत में महज 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। परीक्षा में गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 499 मार्क्स हासिल किए।
परीक्षा के परिणाम cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और results.nic.in पर अब देखे जा सकते हैं। इसके अलावा गूगल ने भी कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम जारी किए हैं। वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपनी एप लांच की है, जिसके जरिए विद्यार्थी अपने रिजल्ट और अंक देख सकेंगे। रिजल्ट दोपहर 12 बजे जारी कर दिए गए।
ऐसे देखें नतीजे: इस बार माइक्रोसॉफ्ट अपने एप एसएमएस आॅर्गनाइजर के जरिए विद्यार्थियों को उनके रिजल्ट की सूचना देने वाला है। चाहें फिर विद्यार्थी आॅफलाइन ही क्यों न हों? विद्यार्थियों को अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि को रजिस्टर करवाना होगा। इसके बाद वह अपने परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। वेबसाइट और एप के अलावा 12वीं कक्षा के नतीजे फोन पर भी उपलब्ध हैं। 52001 (एमटीएनएल), 57766 (बीएसएनएल), 5800002 (एयरसेल), 55456068 (आइडिया), 54321, 51234 और 5333300 (टाटा टेलीसर्विसेज), 54321202 (एयरटेल), और 9212357123 (राष्ट्रीय सूचना केन्द्र) पर कॉल करके भी रिजल्ट जाना जा सकेगा।
स्टेप बाई स्टेप स्कूल, नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने 499 मार्क्स हासिल कर पहली रैंक हासिल की है।
मेघना श्रीवास्तव- स्टेप बाई स्टेप स्कूल, नोएडा- 499 मार्क्सअनुष्का चंद्रा- एस. ए. जे. स्कूल, गाजियाबाद- 498 मार्क्सचाहत बोधराज- नीरजा मोदी स्कूल, जयपुर – 497 मार्क्सआस्था बम्बा- बीसीएम आर्य मोडल स्कूल, लुधियाना – 497 मार्क्सतनूजा कपरी- गायत्री विद्यापीठ स्कूल, हरिद्वार – 497 मार्क्ससुप्रिया कौशिक- कैम्ब्रिज स्कूल, नोएडा – 497 मार्क्सनकुल गुप्ता- दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद – 497 मार्क्सक्षितिज आनंद- एस. ए. जे. स्कूल, गाजियाबाद- 497 मार्क्सअनन्या सिंह- मेरठ पब्लिक स्कूल -497 मार्क्स