चांद पर पहुंचने के इंटरनेशनल कॉम्प्टीशन में भारत की टीम इंडस, सोना महापात्रा ने गाया एंथम
कम लागत वाले अंतरिक्षयान का विकास कर उससे चंद्रमा तक पहुंचने की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा ‘गूगल लूनर एक्सप्राइज’ (जीएलएक्सपी) में भारत की ओर से बेंगलूरू की टीम इंडस भाग ले रही है जो इसरो के पूर्व वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इस मिशन के लिए दिन रात तैयारी कर रही है और अपना रोवर विकसित कर रही है। टीम इंडस अपनी तैयारियों के तहत 25 सितंबर को एक एंथम भी लांच करेगी जिसे मशहूर संगीतकार-गीतकार राम संपत ने लिखा है और गायिका सोना महापात्र तथा संगीत बैंड सनम ने इसे सुर दिए हैं। टीम इंडस ने बताया कि इस एंथम के माध्यम से उनका उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को ‘#हर इंडिया का मून शॉट’ नाम के उनके अभियान में किसी न किसी तरह भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। कंपनी का दावा है कि चंद्रमा के लिए यह निजी मिशन ऐतिहासिक होगा।
रोबोटिक यान से कम से कम लागत में अंतरिक्ष खोज के अभियान के उद्देश्य से गूगल और अन्य कंपनियों ने मिलकर दस साल पहले प्रतिस्पर्धा की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य किफायती और कम से कम सरकारी खर्चवाले तरीके इजाद करना है। इस अभियान में भारत की टीम इंडस के साथ चार अन्य अंतरराष्ट्रीय टीमों को भी आयोजकों ने मंजूरी दे दी है जिनमें इस्राइल की स्पेस आईएल, अमेरिका की मून एक्सप्रेस, जापान की हाकुतो और एक अन्य अंतररराष्ट्रीय टीम सिनर्जी मून शामिल हैं। इस प्रतिस्पर्धा में हर टीम को एक रोबोटिक रोवर बनाकर चंद्रमा पर भेजना है और 500 मीटर चलकर धरती पर तस्वीरें वापस भेजनी हैं। इसमें सरकार के समर्थन वाली नासा या इसरो जैसी अंतरिक्ष एजेंसियों से 10 प्रतिशत से ज्यादा सहयोग नहीं लिया जा सकता। विजेताओं को तीन करोड़ डॉलर के इनाम देने का दावा किया गया है।
प्रतिस्पर्धा की समयसीमा हाल ही में दिसंबर 2017 से बढ़ाकर मार्च 2018 कर दी गई है और टीमइंडस इस समयसीमा के भीतर अपने मिशन को भेजने के लिए तैयार है। टीमइंडस की मार्केटिंग और आउटरीच विभाग की प्रमुख शीलिका रविशंकर ने ”भाषा” को बताया कि पूरी टीम इस मिशन में भाग लेने और जीतने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है। उन्होंने इसे बहुत चुनौतीपूर्णऔर जटिल मिशन बताते हुए कहा कि हर कदम बड़े सटीक तथा सही तरीके से रखना है। हम कई परीक्षण और समीक्षाएं कर रहे हैं जिससे जोखिम कम हो। अक्तूबर में एक बड़ा परीक्षण होगा जो इस मिशन के लिए निर्णायक होगा। शीलिका ने इसरो के पूर्व वैज्ञानिकों से सहयोग मिलने का दावा करते हुए बताया कि हमें ऐसे लोगों से सीखने का मौका मिल रहा है जिन्होंने विश्वस्तरीय अंतरिक्ष कार्यक्रम बनाया। इसरो का अंतरिक्ष कार्यक्रम इस मिशन में हमें बहुत मदद कर रहा है और हम स्पर्धा के अग्रणी प्रतिभागी हैं।