चित्रकूट उपचुनाव नतीजे LIVE: बीजेपी पर कांग्रेस की निर्णायक बढ़त, 25,000 वोट से नीलांशु चतुर्वेदी आगे

मध्य प्रदेश की चित्रकूट विधान सभा पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। कांग्रेस उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी बीजेपी के शंकर दयाल त्रिपाठी पर करीब 25,000 से ज्यादा वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरु होनी थी लेकिन सतना के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जिन कमरों में ईवीएम रखी थी उसकी चाभी गुम हो गई। इसके बाद ताला तोड़कर वोटों की गिनती शुरू की गई। पहले चरण की गिनती में बीजेपी उम्मीदवार 527 वोटों से आगे रहे लेकिन अब कांग्रेस के उम्मीदवार ने लंबी लकीर खींच दी है। कुल 19 राउंड में मतगणना होगी। पिछले 27 सालों में इस सीट पर 6 बार चुनाव हुए। इनमें से सिर्फ एक बार ही बीजेपी महज 722 वोटों से जीती थी। हर बार यहां से कांग्रेस जीतती रही है।

– सातवें राउंड की गिनती में बीजेपी को 2344 और कांग्रेस को 5076 वोट मिले।

– छठे राउंड के वोटों की गिनती में बीजेपी को 2526 और कांग्रेस को 4515 वोट मिले।

– पांचवें राउंड की मतगणना में बीजेपी को 2228 और कांग्रेस को 4270 वोट मिले।

– चौथे राउंड की मतगणना में बीजेपी को 1919 और कांग्रेस को 4350 वोट मिले।

– तीसरे राउंड की मतगणना में बीजेपी को 1855 और कांग्रेस को 4438 वोट मिले।

– दूसरे राउंड की गिनती में कांग्रेस को 5255 और बीजेपी को को 1727 मत मिले। कांग्रेस के प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी बीजेपी से काफी आगे चल रहे हैं।

बता दें कि 9 नवंबर को हुए मतदान में करीब 65 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। वोट डालने वालों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का प्रतिशत ज्यादा था। यह सीट विधायक प्रेम सिंह के निधन से खाली हुई थी। बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए यह सीट नाक की लड़ाई बन गई है। लिहाजा, दोनों दलों ने चुनाव प्रचार में एड़ी-चोटी एक कर दिया था। इस सीट पर मैदान में कुल 12 उम्मीदवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *