चीनी अरबपति को पछाड़ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी, जानें कितनी हो गई संपत्ति

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बुधवार (एक नवंबर) को एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये। उन्होंने दौलत के मामले में चीन के हुई का यान को पीछे छोड़ दिया। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 42.1 अरब डॉलर (करीब 271.78 अरब रुपये) आंकी गयी है। कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स की अरबपतियों की रियलटाइम सूची के अनुसार मुकेश अंबानी की संपत्ति में बुधवार को 46.6 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई। ये बढ़ोतरी बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत में आई 1.22 प्रतिशत की उछाल की वजह से आई। रिलायंस के शेयर बुधवार को बाजार में 952.30 रुपये मूल्य तक पर बिके। वहीं चीन के एवरग्रैंडे ग्रुप के चेयरमैन हुई का यान की संपत्ति में बुधवार को 1.28 अरब डॉलर घटकर 40.6 अरब डॉलर (करीब 262 अरब रुपये) हो गई थी।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की संपत्ति में पिछले एक साल में काफी बढ़ोतरी हुई है। ईटी के अनुसार मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत में पिछले साल इसी समय की तुलना में करीब 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज को पेट्रोकेमिकल क्षेत्र की उसकी कंपनियों से बड़ा मुनाफा हुआ था। मुकेश अंबानी ने सितंबर 2016 में जियो 4-जी मोबाइल सेवा की शुरुआत की।  19 अप्रैल 1957 को जन्मे मुकेश कारोबारी धीरू भाई अंबानी के बड़े बेटे हैं। उन्हें और उनके छोटे भाई अनिल अंबानी को रिलायंस का कारोबार पिता से विरासत में मिला था। हालांकि पिता की मृत्यु के बाद दोनों भाइयों ने कारोबार का बंटवारा कर लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *