चीन की सभी मस्जिदों पर फैलाए जाएं राष्‍ट्रध्‍वज: इस्‍लामिक एसोसिएशन

चीन के एक सरकारी इस्लामी संगठन ने कहा है कि देश की सभी मस्जिदों को राष्ट्रध्वज फहराना चाहिए। उसने साथ ही कहा है कि ‘ राष्ट्र के सिद्धांत ’ को बेहतर तरीके से समझने और ‘ देशभक्ति की भावना ’ को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें चीन का संविधान और समाजवाद के मूल विचारों का अध्ययन करना चाहिए। चीन के विशेषज्ञों ने चाइना इस्लामिक एसोसिएशन की इस पहल की सराहना की है।

चाइना इस्लामिक एसोसिएशन ने अपनी वेबसाइट पर एक पत्र का प्रकाशन किया है। उसमें संगठन ने देशभर के इस्लामी संगठनों और मस्जिदों को प्रमुख स्थान पर हर समय राष्ट्रध्वज लगाये रहने का आग्रह किया है।

सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के मुताबकि पत्र में कहा गया है कि ऐसे संगठनों एवं मस्जिदों को चीन का संविधान , समाजवाद के मूल सिद्धांतों और चीन की पारंपरिक संस्कृति का भी अध्ययन करना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *