चीन ने 78,500 करोड़ की लागत से बनाया शानदार एयरपोर्ट, तस्वीरें देख लोग हैरान

चीन की राजधानी बीजिंग में एक नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इस शानदार एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो बीजिंग के इस एयरपोर्ट का ट्रायल अगले साल अक्टूबर 2019 को शुरू होगा। हालांकि एयरपोर्ट का इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट जुलाई 2019 को पूरा हो जाएगा। गुरुवार को बीजिंग मुनिसिपल अधिकारियों ने ये जानकारी दी है।
बीजिंग में बनाया जा रहा यह आलीशान एयरपोर्ट 46 किलोमीटर बीजिंग के दक्षिण में डेक्सिंग जिले और लैंगफैंग की सीमा पर स्थित है, जो हिबेई शहर में मौजूद है। किसी स्पेसशीप जैसा दिखने वाला यह एयरपोर्ट काफी शानदार और आकर्षक है।