चुनावी फंडिंग को लेकर EC ने भेजा आम आदमी पार्टी को नोटिस,पूछा, ‘क्यों न करें कार्रवाई’

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के चुनावी फंडिंग ब्यौरे में विसंगतियों का विषय उठाते हुए चुनाव आयोग ने मंगलवार को इस पार्टी को उसके पारदर्शिता दिशानिर्देशों का पालन करने में ‘पहली नजर में नाकाम रहने पर’ कार्रवाई के लिए चेताया. आयोग ने अपने कारण बताओ नोटिस में दावा किया कि हवाला आपरेटरों के जरिये लेनदेन को ‘गलत तरीके से स्वैच्छिक दान के रूप में दिखाया गया.’ चुनाव आयोग ने आप से पूछा है कि उसके खिलाफ क्यों न कार्रवाई की जाए.

आयोग ने आप से नोटिस का जवाब ‘20 दिन में’ देने को कहा और कहा कि ऐसा नहीं करने पर उसके तथा केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के पास उपलब्ध जानकारी पर गुणदोष के आधार पर फैसला किया जाएगा.

View image on Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *