चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज JDU में हो सकते हैं शामिल
पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आधिकारिक रूप से घोषणा कर चुके हैं कि वो जल्द ही राजनीति में कदम रखेंगे. मिली जानकारी के अनुसार16 सितंबर को जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक में सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में प्रशांत किशोर जेडीयू में शामिल हो सकतेे हैं और उनके 2019 में लोकसभा चुनाव भी लड़ने की संभावना जताई जा रही है.
लगभग 40 साल के प्रशांत किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी, बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रणनीतिकार के रूप में काम कर चुके हैं.