चोट के बावजूद ऋषभ पंत करेंगे बल्लेबाजी? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

BCCI Update on Rishabh Pant Inury: चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के चोटिल होने से टीम इंडिया को गहरा झटका लगा. पारी के 68वें ओवर में जब पंत ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की ऑफ-सीम गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, तो गेंद उनके दाहिने पैर के अंदरूनी हिस्से से टकराकर ऊपर के हिस्से में जा लगी. इस टक्कर के बाद उनके पैर में तेज सूजन आ गई, जो टेबल टेनिस बॉल जैसी दिख रही थी, और खून भी निकलने लगा. दर्द इतना अधिक था कि पंत अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सके. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए एक मेडिकल गाड़ी का सहारा लिया गया.
इस बीच BCCI ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है. BCCI के आधिकारिक अकाउंट ‘X’ अकाउंट से किये गए पोस्ट में लिखा है की मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद, ऋषभ पंत बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएँगे. ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.
नासिर हुसैन ने पंत की चोट को लेकर कहा था ऐसा (Nasser Hussain on Rishabh Pant Injury)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पंत की चोट को सीरीज़ के लिए एक “बड़ा झटका” बताया. उन्होंने कहा कि पंत का बाहर होना भारतीय टीम को प्रभावित कर सकता है, खासकर जब सीरीज़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. इस दौरान ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी निभाई.
हुसैन ने कहा, “क्रिस वोक्स की उस गेंद ने, जिससे पंत चोटिल हुए, इंग्लैंड को दो विकेटों का लाभ दिला दिया. अगर पंत पहली या दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी नहीं कर पाते हैं तो भारत के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान होगा. अगला टेस्ट एक हफ्ते बाद है और ऐसे में इतने अहम खिलाड़ी का बाहर होना किसी भी टीम के लिए झटका होता है.”