छोटे उद्योगों की सीलबंदी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगमों की ओर से लघु उद्योगों को सील किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने इसके खिलाफ राजधानी में धरना-प्रदर्शनों का आयोजन शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत मंगलवार को त्रिनगर इलाके से की गई। त्रिनगर में मंगलवार को आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता चतर सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे दिल्ली कांग्रेस के मुखिया अजय माकन ने 2021 के मास्टर प्लान में सैकड़ों लघु उद्योगों को रिहायशी क्षेत्रों में चलाने की अनुमति दी थी, क्योंकि इन उद्योगों से क्षेत्र में किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलता। उन्होंने कहा कि जब-जब भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब-तब उसने गलत नीतियां बनाकर छोटे उद्योग धंधों को बर्बाद किया है, जिससे न सिर्फ छोटे व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ गए हैं, बल्कि बड़े स्तर पर बेरोजगारी भी फैली है। उन्होंने कहा कि भाजपा की बी-टीम के रूप में बीते तीन सालों में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने भी जन विरोधी कार्य किए हैं।