जज विवाद के बहाने PM पर शत्रुघ्न सिन्हा का ताना: अच्छे दिनों की जगह कौन सा दिन आ रहा है, ‘न्याय’ इंसाफ की गुहार लगा रहा है
सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की ओर से किये गये प्रेस कॉन्फ्रेंस पर राजनीतिक टिप्पणियां लगातार आ रही है। बीजेपी नेतृत्व से लंबे समय से बागी रुख अख्तियार करने वाले पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस विवाद के बहाने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला किया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि देश में ये अच्छे दिनों की जगह कौन से दिन आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘माननीय सर, ये क्या हो रहा है? अच्छे दिनों की जगह ये कौन से दिन आ रहे हैं? जज ही इंसाफ मांग रहे हैं और न्याय इंसाफ की गुहार लगा रहा है! ऐसा लगता है कि मामला बहुत गंभीर है और सब कुछ ठीक नहीं है, आशा और कामना करता हूं कि हम लोग इस समस्या से पार पा लेगें और आप इसका उचित निपटारा करेंगे, लेकिन ये जितनी जल्दी हो जाए, उतना ही ठीक होगा, न्यायपालिका और सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद। जय हिंद। शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट की भाषा से लगता है कि उन्होंने इसे किसी को संबोधित कर लिखा है, लेकिन उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिखा है।
बता दें कि एक दिन पहले भारतीय न्यायिक इतिहास में एक आश्चर्यजनक घटना के रूप में, न्यायमूर्ति चेलामेश्वर के साथ शीर्ष न्यायालय के तीन और न्यायाधीशों ने प्रधान न्यायाधीश की कार्यप्रणाली के खिलाफ दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन किया था। ‘शॉटगन’ के इस ट्वीट पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘शत्रुघ्न सिन्हा इतनी ऐंठ में रहते हैं की रस्सी को भी शर्म आ जाए। फ़िल्म की तरह ट्विटर पे डायलॉग पर डायलॉग मारते रहते हैं।’ ज्ञान भारतीय ने लिखा, ‘शत्रु जी, विश्वसनीयता, लज्जा और उतरदायित्व ! क्या आप इनका मतलब जानते हैं। कभी पढ़े हैं ये शब्द आपने?’ हांलाकि जान मोहम्मद ने शत्रुघ्न सिन्हा से इत्तेफाक जताते हुए लिखा, ‘इन्साफ की गुहार किस से लगाए हर कोई कातिल है छोड़े तीर जिसने हमारी जानिब वो भी ज़ख्मखारी है।’