जब असदुद्दीन ओवैसी ने कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर पाकिस्‍तान को जमकर धोया, देखें वायरल वीडियो

जासूसी के झूठे आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का पक्ष लेते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पड़ोसी देश को जमकर लताड़ा। उनका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ओवैसी पाकिस्तान को जमकर धोते हुए दिख रहे हैं। महाराष्ट्र के लातूर में ओवैसी की एक सभा हुई थी, जहां उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पाकिस्तान अगर वाकई में अपने आप को इस्लामिक मुल्क कहता है तो पाकिस्तान को बताना पड़ेगा कि इस्लाम में रहम किसको बोलते हैं।’

ओवैसी ने कहा, ‘पाकिस्तान को बताना पड़ेगा कि जिस तरह जंग-ए-बदर में अल्लाह के रसूल ने उन तमाम कैदियों को माफ किया, अगर पाकिस्तान इस्लामिक मुल्क है तो पाकिस्तान को मिसाल पेश करनी पड़ेगी कि जब अल्लाह के रसूल के सामने वो खातून आई जिसने रसूल के चचा हजरत हमजा का कलेजा काट दिया तो रसूललल्लाह ने उसकी तरफ निगाहें नहीं कीं, बल्कि कहा जा आज मैं तुझे माफ करता हूं। बताओ क्या पाकिस्तान तुम्हारे पास रसूल की तरह रहम है। क्या तुम वाकई में जानते हो कि इस्लाम में माफी किसको कहते हैं। इस्लाम में रहम किसे कहते हैं। अगर तुम अपने आपको इस्लामी मुल्क बोलते हो तो तुम्हारी जेलों में जो हिंदुस्तानी बैठे हैं, उन्हें रिहा करो और दुनिया के सामने पैगाम दो कि इस्लाम में माफी किसको कहते हैं।’

इसके अलावा ओवैसी ने पाकिस्तान द्वारा जाधव को जासूस साबित करने को लेकर जो जल्दबाजी दिखाई गई उस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘हम पाकिस्तान के ये बताना चाहते हैं कि आपकी मिलिट्री अदालत ने बिना वकील, बिना सबूत के वहां की अदालत ने फैसला सुना दिया। हकीकत तो ये है कि कुलभूषण जाधव इरान में बिजनेस करने के लिए गए थे और वहां से उनको किडनैप करके पाकिस्तान लाया गया और उसके बाद पाकिस्तान ने ऐलान कर दिया कि हमने हिंदुस्तान के एक खुफिया एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। हम पाकिस्तान से बोलना चाहते हैं कि क्या कोई हिंदुस्तान का पासपोर्ट रखकर पाकिस्तान को जाएगा। ये दुनिया इसपर भरोसा करने वाली नहीं है।’ ओवैसी ने यह वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है। ओवैसी की स्पीच सुनने के बाद ट्विटर पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और उनकी हिम्मत को सलाम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *