…जब आजमगढ़ में योगी आदित्य नाथ की जान लेने के लिए टूट पड़े थे हमलावर, चतुराई से बचा जीवन
एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ उन भारतीय नेताओं में शामिल हैं, जो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की हिट लिस्ट में हैं। वह काफी समय से आतंकवादी संगठनों की हिट लिस्ट में शुमार हैं। लेकिन शायद ही आप जानते हों कि योगी पर एक दशक पहले जानलेवा हमला हो चुका है। यह हमला उन पर किसी आतंकी संगठन ने नहीं, बल्कि आजमगढ़ के कुछ असामाजिक तत्वों ने किया था। 7 सितंबर, 2008 को योगी के काफिले पर हमला हुआ था। टाइम्स ग्रुप बुक्स द्वारा प्रकाशित योगी आदित्यनाथ: अ सैफ्रन सोशलिस्ट नाम की एक किताब में इस हमले का जिक्र किया गया है। किताब के मुताबिक इस दिन योगी आजमगढ़ में विरोधी पार्टियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एक आतंक-विरोधी रैली को संबोधित करने जा रहे थे। विपक्षी नेताओं ने 2008 के अहमदाबाद ब्लास्ट में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किए गए अबू बशीर के घर की ओर रुख करना शुरू कर दिया था।