…जब एशेज के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि क्रिकेट की साख पर लग गया था बट्टा
क्रिकेट को यूं तो जैंटलमैन गेम माना जाता है मगर कई बार ऐसी घटनाएं भी हुईं, जिसके चलते इस खेल की साख पर बट्टा लगा। कुछ ऐसा ही हुआ था 1932-33 में एशेज सीरीज के दौरान जब क्रिकेट में बॉडीलाइन गेंदबाजी की शुरुआत हुई। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच ठीक प्रकार हाईवोल्टेज रहता है जैसे भारत-पाकिस्तान के बीच मैच। दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैदान पर दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है।
उन दिनों विश्व के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमेन अपने चरम पर थे। ब्रैडमैन को रोकने के लिए इंग्लैंड के पास कोई उपाय नहीं होता था। ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान डगलस जॉर्डिन ने एक खतरनाक तरीका इजाद किया और यहीं से शुरुआत हुई बॉडीलाइन गेंदबाजी की।