जब गणतंत्र दिवस पर दिख रही थी ‘नारी शक्ति’, तभी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महिला कॉन्स्टेबल के साथ हो रही थी छेड़छाड़

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां पूरी दुनिया देश की नारी शक्ति देख रही थी वहीं राष्ट्रपति से सम्मानित एक महिला के साथ चलती ट्रेन में छेड़छाड़ हो रही थी। मामला छत्तीसगढ़ का है। यहां साउथ बिहार एक्स्प्रेस में गरीबों का मसीहा नाम से मशहूर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महिला पुलिस कॉन्स्टेबल स्मिता टांडी के साथ एक सख्स छेड़खानी कर रहा था। अपने साथ छेड़-छाड़ पर स्मिता ने ट्वीट कर आरपीएफ और लोगों से मदद की गुहार लगाई। आरपीएफ ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए छेड़खानी के आरोपी शख्स को धर दबोचा। दरअसल हुआ ये कि स्मिता तांडी बिलासपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थी। वहां से वापसी में उन्होंने साउथ बिहार एक्स्प्रेस पकड़ी। स्मिता जनरल बोगी में सवार थीं। उसी बोगी में खुद को असिस्टेंट प्रोफेसर बताने वाला आरोपी भी सवार था। जैसे ही ट्रेन स्टेशन से चली प्रोफेसर ने स्मिता तांडी के साथ बदतमीजी शुरू कर दी थी। पहले तो स्मिता ने इग्नोर करना शुरू किया। लेकिन, जब अपनी हरकतों से प्रोफेसर बाज नहीं आया तो फिर स्मिता तांडी ने ट्वीट कर मदद मांगी। कुछ ट्वीट के जरिए स्मिता ने ना सिर्फ घटना का अपडेट दिया बल्कि ये भी बताया कि उस वक्त ट्रेन कहां थी। मदद मांगने के लिए स्मिता ने भाटापारा आरपीएफ से संपर्क भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *