जब गुस्से में आग बबूला सचिन तेंदुलकर ने ड्रेसिंग रूम में नहीं की थी राहुल द्रविड़ से बात

सचिन तेंदुलकर आमतौर पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। आपने कठिन वक्त में भी अक्सर उन्हें मुस्कुराते हुए ही देखा होगा। यूं तो क्रिकेट मैदान से लेकर पर्सनल लाइफ में सचिन तेंदुलकर की नाराजगी बेहद ही कम देखने को मिली है लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसे भी पल रहे जब क्रिकेट का ये भगवान गुस्से से आग बबूला हुआ।
हुआ यूं कि सन् 2004 में जब भारत-पाकिस्तान मुल्तान टेस्ट में सचिन 194 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे ठीक उसी समय दोहरा शतक पूरा होने से पहले ही कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी और सचिन का दोहरा शतक पूरा नहीं हो पाया। जब सचिन मैदान से वापस लौट रहे थे तो उनके चेहरे पर दोहरा शतक ना पूरे कर पाने का गुस्सा साफ झलक रहा था।
सचिन गुस्से में इस कदर आग बबूला थे कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ से बात तक नहीं की हालांकि कुछ समय बाद दोनों ने इस मुद्दे पर नाराजगी को खत्म किया। मगर राहुल द्रविड़ का इस कदर पारी घोषित करना किसी भी क्रिकेट फैंस की समझ से परे की बात थी।