जब ट्रंप ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर वाशिंगटन से हटवा दिए थे टेंट, पढ़ें क्या कुछ हुआ था

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे को ध्यान में रखते वाशिंगट डीसी में एक खास सफाई अभियान चलवाया था. अपने इस अभियान को लेकर ट्रंप ने अब कहा है कि मैं नहीं चाहता था कि पीएम मोदी जब मुझसे मिलने आएं तो उन्हें यहां सड़क के किनारे लगाए गए टेंट दिखें.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति और यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री, वे सभी पिछले डेढ़ हफ़्ते में मुझसे मिलने आए थे. और जब वे आए, मैंने रूट रन करवाया. मैं नहीं चाहता था कि वे टेंट देखें. मैं नहीं चाहता था कि वे ऐसा कुछ देखें, जो उन्हें अजीब लगे. मैं नहीं चाहता था कि वे सड़कों पर टूटे हुए अवरोध और गड्ढे देखें.
ट्रंप ने कहा कि हमने सत्ता में आते ही ये कहा कि स्टेट डिपार्टमेंट के ठीक सामने बहुत सारे टेंट हैं. उन्हें हटाना होगा और उन्होंने उन्हें तुरंत हटा दिया. अब तक सब ठीक है. हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन सके.अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम इस शहर को ऐसा बनाने जा रहे हैं कि अब जब भी आगे से यहां कोई आएगा तो उनके साथ कोई आपराधित घटना नहीं होगी. अमेरिका के लोगों के पास एक अपराध-मुक्त राजधानी होगी, फिर से, यह पहले से कहीं ज़्यादा साफ़, बेहतर और सुरक्षित होगी और इसमें हमें ज़्यादा समय नहीं लगेगा. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 13 फ़रवरी को ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस का दौरा किया था.