जब धोनी पर भड़क गए थे टॉम ऑल्टर, कहा था- वो सिर्फ पैसों के लिये खेलता है, उसे बैन कर देना चाहिए

मशहूर एक्टर टॉम ऑल्टर का शुक्रवार रात मुंबई स्थित उनके घर पर निधन हो गया। 67 साल के टॉम लंबे समय से स्किन कैंसर से जूझ रहे थे। टॉम फिल्मों के अलावा क्रिकेट के भी बहुत शौकीन थे। टॉम सचिन तेंदुलकर का पहला टीवी इंटरव्यू लेने वाले जर्नलिस्ट बने। महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी टॉम ऑल्टर का एक किस्सा जुड़ा हुआ है । एक बार टॉम ऑल्टर धोनी पर इस कदर भड़क गए थे कि उन्होंने धोनी को भारत का प्रतिनिधित्व करने से बैन करने की मांग भी कर दी थी। दरअसल, यह वाकया तीन साल पहले का है, धोनी ने टेस्ट मैच से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने 30 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच ड्रॉ होने के बाद टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। तब टेस्ट सीरीज को बीच में छोड़ने को लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी। टॉम ऑल्टर ने भी एक लेख लिखकर धोनी पर गुस्सा निकाला था।

टॉम ने लिखा था- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच सीरीज खत्म होने से पहले धोनी का यूं संन्यास लेने का फैसला गलत है। इस हरकत के लिए उन्हें हमेशा के लिए भारत को रिप्रेजेंट करने से बैन कर देना चाहिए। धोनी जानते थे उन्हें टीम से निकाला जा सकता है, इसलिए उन्होंने खुद ही संन्यास लेने का फैसला किया। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के अलावा लोगों के विश्वास के साथ भी खेला है। धोनी ने किसी की परवाह नहीं की क्योंकि वह कॉरपोरेट वर्ल्ड के फेवरेट हैं, बॉस के फेवरेट हैं, उनके लिए हारना और जीतना मायने नहीं रखता। बस ब्रैंड और पैसा महत्वपूर्ण है। यह बेहद घटिया हरकत है।

कॉलम पर उठे विवाद के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, नवजोत सिंह सिद्दू और लाला अमरनाथ की ही तरह धोनी ने भी सीरीज को बीच में छोड़ दिया। वो भी अपनी कैप्टनशिप के दौरान। इन सभी को विलेन बनाकर पेश करना चाहिए। टीम का कैप्टन रहते हुए ऐसी हरकत करना जैंटलमैन की निशानी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *