जब पार्थिव पटेल की इस हरकत से खफा होकर मैथ्यू हेडन ने दे दी थी घूंसा मारने की धमकी

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल इस साल आईपीएल में आरसीबी टीम का हिस्सा थे। शुरुआती मैचों में नहीं खेलने के बावजूद भी पार्थिव ने अंतिम के मैचों में अपने बल्ले से दम दिखाया था। मुंबई इंडियंस के लिए पार्थिव ने बतौर सलामी बल्लेबाज कई सालों तक ओपन करते रहे। अपनी कप्तानी में पार्थिव ने गुजरात को पहली बार रणजी भी जिताया है। हाल ही में गौरव कपूर के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन्स’ में पार्थिव ने क्रिकेट और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया। इस शो में पार्थिव ने धोनी को लेकर भी अपनी राय रखी। पार्थिव ने कहा कि अगर हम उस दौरान खराब क्रिकेट नहीं खेलते तो धोनी आज इस मुकाम पर नहीं होते। इसके साथ ही पार्थिव ने बताया कि जब वह 17 साल की उम्र में इंग्लैंड दौरे पर गए तो इंग्लिश खिलाड़ियों ने उनकी जमकर स्लेजिंग की। इंग्लैंश समझने में पार्थिव को उस समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और वह स्लेजिंग का जवाब नहीं दे पाते थे।

पार्थिव पटेल ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को लेकर कहा कि वह स्लिप में खड़े होकर अक्सर बल्लेबाजों को स्लेजिंग किया करते थे। ब्रिस्बेन में खेले गए एक वनडे मैच के दौरान हेडन ने पार्थिव को घूंसा मारने की धमकी तक दे डाली थी। दरअसल, इस मैच में पार्थिव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और वह ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी कर रही थी और हेडन ने उस मैच में शानदार शतक जड़ा था।

शतक लगाने के बाद हेडन आउट होकर पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तभी पानी लेकर जा रहे पार्थिव ने उन्हें अजीब सी आवाज निकालकर चिढ़ा दिया। जब वह पानी पिलाकर वापस लौटे तो हेडन उनका इंतजार कर रहे थे। हेडन ने पार्थिव की तरफ गुस्से में देखते हुए कहा अगर तुमने मेरे साथ फिर कभी ऐसा किया तो मैं तुम्हें घूंसे जड़ दूंगा। पार्थिव ने उनसे अपनी गलती के लिए मांफी मांगी और वहां से चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *