जब फिल्म के सेट पर प्रोड्यूसर्स ही लाकर देते थे संजय दत्त को ड्रग्स, जानिए क्यों ?

संजय दत्त की लाइफ पर बनने वाली फिल्म ‘संजू’ 29 जून को रिलीज़ हो रही है। फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी कह चुके हैं कि संजय दत्त की दिलचस्प ज़िंदगी के चलते ही उन्होंने इस फिल्म पर काम करने की ठानी थी। संजय अपने जवानी के दौर में जिस तरह ड्रग्स के चंगुल में फंसे, फिर उन पर टेररिस्ट का ठप्पा और फिर पिता और परिवार की मदद से अपनी ज़िंदगी को ढर्रे पर लेकर आना। संजय दत्त की इस फिल्म में एक्शन, ड्रामा, इमोशंस, ट्रैजेडी सब देखने को मिलेगा। हालांकि फिल्म में सबसे ज़्यादा ट्रेजैडी उनके जवानी के दौर में ही देखने को मिलेगी जब संजय दत्त की ड्रग एडिक्शन से उनका परिवार ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी परेशान हो चुके थे।

बात उस दौर की है जब संजय दत्त ने अपनी फिल्म रॉकी साइन की थी। इस फिल्म के हिट होने के बाद संजय दत्त के पास कई ऑफर्स आने लगे थे, लेकिन संजू इसके साथ ही साथ  ड्रग्स के दलदल में भी फंसते जा रहे थे, यही वजह थी कि संजय दत्त हमेशा अपनी फिल्मों के सेट्स पर लेट पहुंचते थे और कई बार तो संजू की वजह से शूट तक कैंसिल करने की नौबत आ जाती थी। फिल्म के कुछ निर्माता तो इतना परेशान हो चुके थे कि वे संजू को फिल्म के सेट्स पर ही ड्रग्स मुहैया करा देते थे, दरअसल प्रोड्यूसर्स नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्म की शूटिंग में किसी तरह की कोई और परेशानी आए, इसलिए वे संजय को ड्रग्स दे देते और फिल्म की शूटिंग चलती रहती।

लेकिन जाहिर है कि इससे स्थितियां बिगड़ने लगी, संजू अब हर फिल्म में नशे रहने लगे। संजय दत्त ने खुद बताया कि मैं उस दौर में हेरोईन और कोकेन करता था और मैं फिल्म के सेट्स पर भी हमेशा नशे ही हालत में ही होता था, मैं बहुत बुरी हालत में होता था और आज भी मैं अपनी उन फिल्मों को देख नहीं पाता हूं।’ हालांकि संजय दत्त आज उस दौर को पीछे छोड़ चुके हैं और ड्रग्स की दुनिया से फ्री होकर एक बेहतर जीवन बिता रहे हैं। संजय मानते हैं कि अपने काम में मेहनत करो और एक्सरसाइज़ करो। इससे बेहतर ज़िंदगी कुछ नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *